
डीएम ने किया पूरनपुर चीनी मिल का निरीक्षण, ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने और समय से तौल करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर का किया गया औचक निरीक्षण।
तौल के लिए आये गन्ना वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने के दिए निर्देश
पीलीभीत। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल मंे चीनी की गुणवत्ता को देखा गया। निरीक्षण के दौरान गन्ना से भरे ट्रालो को देखा गया और चीनी मिल प्रबन्धक को निर्देश दिये गये कि बडे ट्रालों में ओवरलोडिंग गन्ना न भरा जाये निर्धारित मात्रा में ही ट्रालों में गन्ना भरकर चीनी मिल तक लाया जाये।
इसके साथ ही साथ यार्ड में गन्ना से भरे वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया टोकन व्यवस्था के अनुसार निर्धारित समय में सभी गन्ना वाहनों की तौल कराये और किसी भी प्रकार की किसानों को असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि तौल के लिए आये गन्ना वाहनों व बाह्य केन्द्रों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रोड़ पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गन्ना किसानों से वार्ता करते हुये तौल व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान उप गन्ना आयुक्त बरेली, जिला गन्ना अधिकारी सहित चीनी मिल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें