
व्यापार मंडल और सर्राफा संघ के शिविर में कांटे बांट पर लगाई गई मुहर, 140 व्यापारियों से मिला 52 हजार राजस्व
पूरनपुर। समस्त व्यापार मंडल एवं सर्राफा संघ पूरनपुर द्वारा पूरनपुर के स्टेशन चौराहे के निकट कांटे बांट पर मोहर लगाने हेतु एक कैंप का आयोजन वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक लक्ष्मीकांत मुद्गल, नंदिता गुप्ता, संजय सिंह के निर्देशन में किया गया जिसमें लगभग 140 लोगों ने मुहर लगवाई और लगभग 52000 का राजस्व अर्जित हुआ। यहां व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, हरगोविंद बाजपेई, सन्दीप खण्डेलवाल, विजयपाल विक्की, आशीष रस्तोगी आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें