
पूरनपुर के गन्ना कृषक महाविद्यालय में संचालित होंगी कृषि स्नातक की कक्षाएं, टीम ने किया जमीन का निरीक्षण
पूरनपुर। गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अब स्नातक स्तर पर कृषि की कक्षाएं संचालित की जाएंगेगी। इसके लिए विधायक बाबूराम पासवान व प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा गत दिवस लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिले थे ।
आज उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता द्वारा गन्ना कृषक महाविद्यालय को ग्राम कबीरगंज में दी गई 10 एकड़ जमीन का निरीक्षण महाविद्यालय के उप प्रबंधक सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा के द्वारा किया गया। भूमि महाविद्यालय में कृषि स्नातक कक्षाओं के लिए उपयुक्त है। महाविद्यालय में कृषि स्नातक की कक्षाएं संचालित होगी। भूमि का अवलोकन कार्यक्रम में कबीरगंज के हल्का लेखपाल नरेशचंद्र व कालेज के प्रवक्ता अनूप कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें