पीलीभीत के छात्र छात्राओं ने देखी पीएम की “परीक्षा पर चर्चा”

पीलीभीत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 11:00 बजे से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम रखा था। इसका सजीव सीधा प्रसारण आकाशवाणी दूरदर्शन व अन्य प्रसार माध्यमों से किया गया । जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पर

चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। शहर के चिरौजीलाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर

जीजीआईसी आमडार, पूरनपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा व देहात क्षेत्र के इंटर कॉलेजों में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। बच्चों ने परीक्षा पर चर्चा में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए टिप्स सुने और उन्हें अपने जीवन में उतार कर

अच्छे अंक लाने का संकल्प लिया।जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक संत कुमार ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य को स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जिसके अनुपालन में लगभग सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

सतीश मिश्र

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000