
निक्षय मित्रों ने पांच टीबी मरीजों को घर-घर जाकर दी पोषण किटें
टीबी मरीजों के लिया हालचाल और इलाज व पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
पीलीभीत। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र
अवनीत कोहली (खालसा एंपोरियम) एवं अनिल मेनी (मेनी कलेक्शन) ने पोषण किट 5
टीबी मरीजों को उनके घर घर पर जाकर पोषण किट उपलब्ध कराई और उनका हाल-चाल भी जाना.निश्चय मित्र और जिला क्षय रोग केंद्र कर्मचारियों के साथ 5 टीबी मरीजों के घर पर भ्रमण किया
और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ पोषण किट उपलब्ध कराई, जिससे वह इस बीमारी से डटकर लड़ सके एवं उनके उनका परिवार के साथ बातचीत की और टीबी के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई एवं कोई भी समस्या होने पर संपर्क करने को कहा गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया निक्षय मित्र के रूप में टीबी से ग्रसित मरीजों के इलाज एवं पोषण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जा सकता है एवं टीबी उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग किया जा सकता है। निक्षय मित्र के रुप में टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए पोष्टिक आहार (न्यूट्रिशन डाइट सपोर्ट) उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री का सपना है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है।जिस में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अहम है। जिससे सभी के सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है। डीटीओ केके जैहरी ने कहा कि निक्षय मित्र की श्रेणी में व्यक्ति ,संस्था, एनजीओ ,व्यवसायिक संस्थान, निर्वाचित प्रतिनिधि ,सहकारी संस्थान इत्यादि शामिल हो सकते हैं। जो इलाजरत टीबी मरीजों को उनकी सहमति से समुचित सहयोग कर सकते हैं। जिसमें पोषण से संबंधित सहायता शामिल है। निश्चय मित्र बनने के लिए एवं ग्रसित टीबी मरीजों को पोषण उपलब्ध करवाने हेतु सीएमओ एवं डीटीओ कार्यालय में संपर्क करें।