हास्य अभिनेता राजपाल यादव की बात पर छूट गई सीएम योगी की भी हंसी, राजपाल बोले-सीएम साहब रुहेलखंड में बनवा दो शूटिंग जोन
मुम्बई। सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव अपनी बातों से लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देते हैं। दो दिन पूर्व मुंबई के ताज होटल में जब उन्होंने फिल्म निर्माताओं को यूपी में निवेश करने आमंत्रित करने गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी बात रखी तो शुरुआत में ही उनकी बात पर सभी को हंसना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
अपने अंदाज में उन्होंने रुहेलखंड को हर तरफ से परिपूर्ण बताते हुए यहां यूपी फ़िल्म सिटी की शूटिंग जोन स्थापित करने की मांग रख दी।
इस लिंक से सुनिये उनकी बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें