
शारदा के धनाराघाट पर बस गई साधु संतों की रामनगरिया, गायत्री परिजन संदीप ने सर्दी से बचाव हेतु संतों को सौंपे कम्बल
पूरनपुर। धनाराघाट पर भव्य रामनगरिया बस गई है। जिसमें क्षेत्र व आसपास से अनेकों संतजन पहुंच कर महीने भर का कल्पवास कर रहे हैं। समस्त संत अपनी अपनी कुटियों की व्यवस्था बनाकर भगवत नाम का जाप कर रहे हैं। इस 1 माह में मकरसंक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंतपंचमी सहित अन्य पर्वों पर यहां भक्तों की आवक खूब होती है। निरंतर भंडारे चलते हैं। भजन कीर्तन का क्रम सुबह से शाम तक निरंतर जारी रहता है। यहां प्रवास कर रहे संत बाबा राघवदास जी ने बताया कि दिनांक 30 जनवरी से 5 फरवरी तक यहां विशाल रुद्र महायज्ञ भी होगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से माह के पवित्र महीने में आकर प्रभु कृपा प्राप्त करने एवं शारदा मैया के दर्शन कर पुण्य लाभ लेने को आमंत्रित किया है। आज पूरनपुर से गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल भी रामनगरिया में पहुंचे।
उन्होंने यहां पर रह रहे संत जनों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल भेंट किए व संत जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा-
नरेश पाल, गिरीश, रूपेश आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें