तेज रफ्तार ने फीकी की शादी की खुशियां, बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 गंभीर

घुंघचाई। बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार की दुर्घटना में मौत हो गई। एक महिला और बच्ची सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शादी समारोह में  दो की मौत से खुशी के माहौल में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। घायलों को उपचार के लिए रेफर किया गया ।

घुंघचाई निवासी अनिल की बहन की शादी में लखीमपुर जनपद के गांव भाग पुर निवासी सुनील कुमार अपनी साली की शादी में सम्मिलित होने आया था जो आज सुबह बरात विदा होने से पहले पूरनपुर बाइक से अपने चचेरे भाई उमेश को साथ में लेकर जा रहा था ।

तभी रामपुरा गुंडे के पास सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सुनील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक सवार मटेहन गांव निवासी मुकेश उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बाइक पर बैठे सुनील के साथी उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं मुकेश की चाची सोमवती और उसकी पुत्री अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गई ।

घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए भेजा गया। मुकेश अपनी मौसेरी बहन की शादी में जोड़ा पहनाकर घर वापस आ रहा था। दोनों ही मृतक शादी के खुशनुमा माहौल में सम्मिलित हुए जरूर थे लेकिन थोड़ी ही देर में तेज रफ्तार के चलते दोनों बाइक सवारों की मौत हो जाने पर घर में जहां खुशियों के गीत बजने चाहिए थे वही मातम छा गया। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000