
गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे बांधकर घसीटने वाले पति को पुलिस ने भेजा जेल
घुंघचाई। घरेलू विवाद के बाद हिंसक हुए पति ने 8 माह की गर्भवती पत्नी को मारपीट के बाद बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा। महिला गंभीर रूप से घायल हुई थी। घटनाक्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा। घुंघचाई गांव निवासी रामगोपाल नशे का आदी था। जिसका विवाद घर परिवार में आए दिन पत्नी से होता रहता था। कई बार पंचायत और सुलह समझौता हो चुका लेकिन अपनी आदत से अजीज आए पति ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ी। शनिवार को विवाद बढ़ गया और पत्नी सुमन के साथ एक ओर जहां उसने प्रेम विवाह किया था वहीं दूसरी ओर संबंध बिगड़ गए तो वह आए दिन मारपीट करने लगा। उसने पत्नी को जमकर मारा पीटा। हद तब हो गई जब उसने गर्भवती पत्नी को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर काफी दूर तक घसीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पहले से ही घटनाक्रम की सूचना पर पहुंचे भाई वेशपाल ने बमुश्किल अपनी बहन को बचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसे हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।
इस लिंक से देखें वीडियो-
https://youtube.com/shorts/CTszKprRack?feature=share
पति जुल्म करता रहा और पड़ोसी देखते रहे तमाशा
घुंघचाई। नशेड़ी पति गर्भवती पत्नी पर अत्याचार कर रहा था। इस दौरान तमाशबीन मोहल्ले के लोग तमाशा देख रहे थे। लोगों की संवेदनाएं शून्य हो गई थी कि एक महिला पर जो गर्भवती है उस पर एक पुरुष अत्याचार कर रहा था किसी ने रोकने का प्रयास नहीं किया। लोग बस मदारी का तमाशा देखने जैसे बने रहे। इस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही ने बताया कि यह समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। लोगों को पहले ही पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताना चाहिए था हालांकि आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
बेइंतहा प्यार और फिर हद से ज्यादा नफरत
पत्नी से करीब में ही आंखें चार होने के बाद कब प्यार हो गया किसी को पता ही नहीं लगा। लेकिन नशे की आदत ऐसी बनी कि तकरार ने जिंदगी तबाह कर दी। बाइक के पीछे रस्सी से बांधने के बाद घसिट कर घायल हुई महिला के मायके वालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह इलाज करा लेती। गर्भवती होने के कारण दिक्कत बढ़ गई और रविवार को मोहल्ले के लोगों ने चंदा एकत्र कर गर्भवती महिला को इलाज के लिए जनपद मुख्यालय भिजवाया।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें