
बिजली महंगी करने पर व्यापारी नाराज, बैठक में जताया विरोध, सीएम को भेजेंगे ज्ञापन
पीलीभीत। आज दिनांक 201 2023 को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश में होने जा रही बिजली की दरों में बढ़ोतरी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन व्यापार मंडल के द्वारा भेजा जाएगा।
जिसमे अनुरोध किया जाएगा प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है बिजली की दरें 16% से 23% तक वढ़ाई जाने का प्रस्ताव विद्युत कंपनियों द्वारा दिया गया इस विषय में मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की
उत्तर प्रदेश में विद्युत की दरें पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली उत्तरांचल से काफी अधिक है।
वाणिज्य (एलएमबी 2) के उपभोक्ता से फ्रीचार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूली जा रहे हैं जिससे वाणिज्य एलएलबी टू के उपभोक्ता की बिजली पूर्व में ही सबसे महंगी है।
यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती हैं तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर बंद के कगार पर पहुंच जायेंगे करोना काल के बाद से पहले ही व्यापारी टूटा हुआ है और ऐसे हालात में विद्युत दरों में बढ़ोतरी होने से व्यापार प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया की प्रदेश में होने जा रही बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें को वापस कराने के आदेश पारित करने की कृपा करें वाणिज्य उपभोग्ता एलएमबी 2 के बिजली के बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त करने के आदेश पारित करने कृपा करें।
बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा
ज़िला संरक्षक प्रकाश वीर जी , प्रदेश मंत्री राजेश अग्रवाल , नगर अध्यक्ष संजय पांडे , युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, ,सुनील वर्मा , मोहम्मद कलीम , हर्षित , इनायत खान , सौरभ , रणवीर पाठक , अनुराग , सुलभ गंगवार सहित तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया।