
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन में 48.46 फ़ीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
पीलीभीत: बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन के लिए पीलीभीत में आज 13 बूथों पर शान्तिपूर्वक ढंग से 48.46 फीसदी मतदान हुआ। जिले के 8955 में से 4340 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखें सूची-
@Dmpilibhit और #SP @pilibhitpolice ने कई बूथों का दौरा करके जायजा भी लिया।
https://twitter.com/x8RZjK2ShjKacBH/status/1620038511012483074?t=vyoEdAKo32fhIc–ppruqQ&s=09
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें