
मॉडल थाने का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी
घुंघचाई। मॉडल थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए एएसपी पवित्रनंद त्रिपाठी पहुंचे और उन्होंने निर्माण हो रहे थाना भवन को जल्दी ही पूरा कराने के लिए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने चौकी परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा।
इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों से पुलिसकर्मियों के लिए रहने की पर्याप्त जगह ना होने पर कहा कि जल्द ही निर्माणाधीन भवन को बनाकर तैयार कीजिएगा जिससे यहां कर्मचारियों को रहने में कोई समस्या ना आये। तब तक दो कमरों को तैयार कर कार्यालय और माल खाना देने के लिए विशेष रूप से कहा
गया। इस दौरान छिटपुट गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि मॉडल थाना है इसलिए यहां पुलिसकर्मियों द्वारा बेहतर व्यवहार फरियादियों के साथ होना सुनिश्चित होना चाहिए।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी