पुरानी ईटों से कराया जा रहा अमृत सरोवर का निर्माण, विरोध में उतरे ग्रामीण, किया प्रदर्शन
घुंघचाई। अमृत सरोवर में भारी-भरकम बजट मिलने के बावजूद पुरानी ईटों से ही जुड़ाव का काम किया गया। कार्यदाई संस्था भारी-भरकम बजट को ठिकाने में लगी हुई है। मामले की भनक जब लोगों को लगी तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यदाई संस्था के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़े पैमाने पर घूसखोरी के मामले में लोगों में रोष देखा जा रहा है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की लोगों ने मांग की है। शासन स्तर से जल संचय बेहतर बना रहे इसको लेकर के कवायद है लेकिन इस पर सवालिया निशान लग चुका है। जिला पंचायत द्वारा गोद लिए गए अमृत सरोवर घुंघचाई में भारी भरकम बजट से कार्यदाई संस्था को अमृत सरोवर बनाने के लिए कहा गया जिस पर पुरानी ईंटों से ही बड़ी शिद्दत के साथ ठेकेदारों ने ईट लगा कर के गोलमाल कर दिया और जब इस मामले की भनक ग्रामीणों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना था कि अच्छा खासा बजट है उसके बावजूद पुरानी ईंट लगाकर जो पहले से ही यहां पर मौजूद थी निर्माण कराया जा रहा है। लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। पूर्व प्रधान वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा इस तालाब को बनाया गया था। उन्हीं ईंटों को लगा करके बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा है जो काफी गलत है।
घटनाक्रम की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने भी इस मामले में प्रदर्शन कर कार्यदाई संस्था के खिलाफ अपना विरोध जताया और मामले की जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष को दी गई। इस मामले में उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन लोगों का आरोप था कि जानबूझकर कार्रवाई संस्था पुरानी ईंट को लगाकर के भारी-भरकम बजट को ठिकाने लगा रही है। इस दौरान यहां पर लोगों ने विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस लिंक से देखें वीडियो-
लोगों की मांग थी कि कार्यदाई संस्था के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए इसको लेकर के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। यहां पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र प्रताप सिंह, वर्तमान प्रधान पति सुनील पासवान, छविनाथ सिंह, सुखपाल सिंह, अलीजान, राहुल सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें