बालिका मर्डर केस : पुलिस ने खेत में नंगे मिले युवक को हिरासत में लिया
माधोटांडा। गोमती उद्गम स्थल पर बालिका का शव मिलने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पड़ोस के धान के खेत में नग्नावस्था में लेटे एक युवक को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया युवक मृतका के गांव व पड़ोस का ही निवासी है। पुलिस व एसओजी पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी कोई खास सुराग पकड़े गए युवक से नहीं लग सका है। माधोटांडा इंस्पेक्टर राम सेवक ने बताया कि पूछताछ की जा रही है
उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा। युवक के नग्नावस्था में मिलने के बाद कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ गईं हैं। पुलिस भी कई विन्दुओं पर जांच कर रही है। लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
https://samachardarshan24.com/?p=29157
सीने पर लिखवा रखा है मर्द
धान के खेत में नग्न अवस्था में मिले युवक ने अपने सीने पर “मर्द” लिखवा रखा है।इसका राज क्या है इसको लोग नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ के बाद ही इस युवक की सच्चाई सामने आ सकेगी।
पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा मौके पर, किया ट्यूट
पीलीभीत में 7 वर्ष की बेटी के साथ हुई दरिन्दगी और निर्मम हत्या के वाद माँ ने कहा,मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह किसी और की बेटी के साथ ना हो,
पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय और अर्थिक मदद मिले ! @yadavakhilesh @samajwadiparty @CMOfficeUP #यूपी_में_भयानक_जंगलराज #नहीं_चाहिये_बीजेपी pic.twitter.com/LhTZeaSc9J— Hemraj Verma (@hemrajvermapbt) November 7, 2020
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह