
कन्या-जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर जिला महिला अस्पताल में काटा गया केक
महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत।
पीलीभीत। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को कन्या जन्म उत्सव मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशानुसार महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे जिला समन्वयक जय श्री सिंह के द्वारा ब्लॉक ललौरीखेड़ा सीएचसी व जिला महिला अस्पताल में नवजात बालिकाओं की माताओ से केक काटबाकर बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को मिठाई बधाई पत्र व बेबी किट, कैलेंडर वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एम ओआईसी के द्वारा जन्मी नवजात कन्याओं की माताओं को बधाई दी गई जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि बेटी हुई है खुशी की बात है। सभी अपनी बेटियों को शिक्षा से वंचित ना रखें व उनका पालन पोषण उचित ढंग से करें महिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि हमारी बेटियॉ भारत वर्ष की स्वाभिमान हैं। हम सभी को मिलकर लिंग भेदभाव मिटाना है। व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन कराने की बात की गई| जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस अनीता चौरसिया जी ने कहा कि लड़का लड़कियों में कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्हें समानता का अधिकार देना चाहिए और समाज में लड़कियों को आगे बढ़ाना चाहिए।
उपस्थित सभी लोगों को वन स्टॉप सेंटर व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई| कार्यक्रम में सीएमएस जिला महिला अस्पताल, जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला कल्याण अधिकारी एमओआईसी ललौली खेड़ा, सेंटर मैनेजर जिला समन्वयक व वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें