♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हरदोई ब्रांच नहर में समाई कार, चालक को साहसी युवकों ने बचाया

घुंघचाई। भंडारे में सम्मिलित होने जा रहा कार चालक वाहन सहित नहर में जा गिरा। रास्ते से गुजर रहे नव युवकों ने जान हथेली पर रखकर चालक की जान बचाई। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटना को लेकर खलबली मच गई। पुलिस ने कार चालक को बचाने वाले युवकों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार दिया।

इस लिंक पर क्लिक करके देखें पूरी खबर-

https://youtu.be/899jyEllsuE

तेज गति के चलते बड़ा हादसा टल गया। थाना क्षेत्र के गांव डूडा निवासी जगरूप पुत्र हीरा सिंह हरदोई ब्रांच नहर स्थित एक भंडारे में सम्मिलित होने के लिए अपनी बलेनो गाड़ी से जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार काफी अधिक बताई गई। शायद इसीकारण चालक कार से अपना नियंत्रण खो चुका था और वाहन हरदोई ब्रांच नहर के गहरे पानी में जा गिरी। रास्ते से गुजर रहे दंदौल कॉलोनी नंबर 5 के दो युवकों ने अपनी जान पर खेलकर कार में सवार चालक को बमुश्किल बाहर निकाला।

घटना की सूचना जब पुलिस तक पहुंची तो दल बल के साथ टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आस-पड़ोस के गांव से भारी भीड़ मौके पर जुट गई। देर रात तक नहर में डूबी कार को बाहर जेसीबी की माध्यम से निकालने के प्रयास किए गए। इस दौरान गोताखोर काफी देर तक प्रयास करते देखे गए। लोगों ने युवकों द्वारा किए गए कार्य को काफी सराहा। 

युवकों ने पेश की मिसाल, हो रही सराहना

बेहतर और अच्छे काम के लिए उमर का तकाजा मायने नहीं रखता। इसकी बानगी आज कार चालक को बचाने वाले कॉलोनी नंबर 5 के दो नव युवाओं ने पेेेश की। युवक घुंघचाई गांव से खरीदारी करके वापस आ रहे थे देखा कि कार नहर में समा गई। चालक को कैसे बचाया जाए इसको लेकर के बिना देर किए विवेक यादव व रामनिवास ने छोटी उम्र में ही कलाकारी करते हुए चालक को सकुशल हरदोई ब्रांच नहर के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। जिसको देखकर लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिरोही ने उन्हें पुरस्कृत किया। लोग भी उनके उत्साह और आत्मबल की सराहना कर रहे हैं।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image