
चौथे दिन भी जारी रहा भाकियू का धरना प्रदर्शन, आप ने दिया समर्थन
पीलीभीत। आज दिनांक 23/02/2023 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक पीलीभीत का किसानों की ज्वलंत समस्याओ को लेकर जिलाध्यक्ष सo मंजीत सिंह की अध्यक्षता में किसान आन्दोलन तहसील कलीनगर परिसर में सुचारू रूप से चौथे दिन भी जारी रहा। श्री सिंह ने कहा कि जब तक किसानों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान नही होता तब तक अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
जय जवान जय किसान,
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिन्दाबाद के नारे भी गूंजे। इस लिंक से सुनें-
आम आदमी पार्टी ने आंदोलन को दिया समर्थन-
कलीनगर तहसील में सीलिंग की जमीन को दबंगो से कब्जामुक्त करवाने ,एवं जंगल की तार फेसिंग जैसे किसानों ,क्षेत्रवासियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर "भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक" द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में @AAP4Pilibhit द्वारा समर्थन दिया ।@AAPUttarPradesh @TusharArya0 pic.twitter.com/DisJgckMY3
— Amit k Mishra (@amitkiawaz) February 23, 2023
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें