
कस्तूरी महोत्सव में पांचवे दिन के कार्यक्रम भी कर गये मंत्रमुग्ध, डीएम की प्रस्तुति देख कर हैरान रह जाएंगे आप
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव में 29 जनवरी यानी महोत्सव के पांचवें दिन के कार्यक्रम भी काफी अच्छे रहे। इन्हें देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए । अगर आप कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच पाए तो कार्यक्रम की कुछ झांकियां हम आपको दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
29 जनवरी को मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरी महोत्सव में किया गया। इसमें दर्जनों प्रतिभागी शामिल हुए। पीलीभीत के मूल निवासी और वर्तमान में आंवला बरेली में रह रहे राम सिंह ने अपनी 26 फीट की लंबी मूछों का प्रदर्शन करके यह प्रतियोगिता जीत ली।
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता भी गजब की रही। काफी संख्या में प्रतिभागी इसमें शामिल रहे यह कार्यक्रम मनमोहक रहा।
फैशन शो के तो जलवे ही निराले थे। इसमें काफी प्रतिभागी शामिल हुए। खुद जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने कैटवाक किया तो सभी अधिकारियों ने अपनी पत्नियों के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की। जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सदर और ट्रेजरी ऑफिसर ने अकेले ही कैटवाक किया। आप भी जिलाधिकारी की शानदार प्रस्तुति का वीडियो देखें-
कस्तूरी महोत्सव में भजन की प्रस्तुति भी काफी अच्छी रही।आप भी देखिए वीडियो-
गन्ना विभाग की गोष्ठी में बरेली मंडल के उप गन्ना और चीनी आयुक्त सतेंद्र सिंह पहुचे और किसानों को जानकारी दी। 10 किसानों को उन्नतिशील प्रजाति का 10-10 किलो बीज मुफ्त वितरित किया।
डीसीओ जितेंद्र मिश्रा, पूरनपुर के एससीडीआई सुनील शुक्ला भी मौजूद रहे।
पतंगबाजी प्रतियोगिता भी गजब की रही। तुरंत इंट्री कराकर लोगो ने अफसरों संग पतंग उड़ाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें