
माता पूर्णागिरि के दर्शन को रवाना हुए पदयात्री, हुआ भव्य स्वागत
पूरनपुर। ग्राम घुँघचाई से माता पूर्णागिरि देवी के दर्शन हेतु 5वीं विशाल यात्रा के रूप में 225 पदयात्री भक्तों का एक जत्था आज रवाना हुआ जोकि 12 तारीख को माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएगा। इस यात्रा में भक्त समूह के साथ सुंदर-सुंदर झांकियां भी चल रही हैं। ढोल नगाड़े और जयघोष के मध्य वातावरण भक्तिरस से परिपूर्ण है। यात्रा का माँ गोमती त्रिवेणी घाट के निकट पूरनपुर के गायत्री परिजन समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने स्वागत किया एवं उन्हें मार्ग हेतु खाद्य पदार्थ भेंट किया एवं उन सभी से संवाद भी किया। इस लिंक से सुनिये-
संदीप खंडेलवाल ने मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं एवं मार्ग में सावधानीपूर्वक सड़क के किनारे जाने का अनुरोध किया। राजकुमार, रंजीत यादव, सागर, मयंक, लोकेश, लक्ष्मण, पप्पू, मिथलेश, नीरज आदि भक्त रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें