आते ही साल भर की गमी दूर कर देतीं हैं धमाल टीमें, सजीव देखिये कैसे होता है प्रदर्शन
पीलीभीत। धमाल टीम यानी चौपाई का नाम आप सबने सुना ही होगा। होली के बाद गठित होने वाली यह टीमें नृत्य और गायन का अद्भुत समागम पेश करते हुए साल भर की गमी यानी मातम को खुशियों में तब्दील कर देती हैं। इनका प्रदर्शन गांव-गांव शुरू हो गया है। गांव के गायन व वादन में रुचि रखने वाले स्थानीय कलाकारों की यह टोलियां इस समय अपना प्रदर्शन कर रही हैं। लिंक पर क्लिक करके देखिए धमाल टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन-
इन टीमों द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वाांग भी काफी सराहा जाता है। हालाांकि इसमें कुछ अश्लील भाषा का प्रयोग होता है इसलिए बच्चों व महिलाओं को इसके प्रदर्शन से दूर रखा जाता है। पीलीभीत जनपद की धमाल टीमें काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। संस्कार भारती के अलीगढ़ में हुए प्रांतीय कला साधक समागम में चाट फिरोजपुर की टीम प्रथम पुरस्कार जीत चुकी है। चैैैत्र अमावस तक इन धमाल टीमों का प्रदर्शन होगा और उसके बाद देवी स्थलों पर प्रदर्शन के बाद अगली होली तक के लिए इन टीमों को पुनः पुरानी स्थिति में यानी निक्रिय कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें