माधोटाण्डा की शाखा में होगा एसबीआई कलीनगर का विलय

कलीनगर की स्टेट बैंक माधोटांडा की बैंक में होगी विलय, व्यापार में होगा घाटा, लोगो में आक्रोश

क्षेत्रीय प्रबंधक ने 22 फरवरी तक बैंक हटाने की जारी की विज्ञप्त

पूरनपुर: वर्ष 2013 में कलीनगर कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन हुआ था। कस्बे में पहले से ही पंजाब एंड सिंध बैंक में अधिक खाते होने पर नई बैंक खुलने पर कलीनगर के ही नहीं आसपास क्षेत्र के लोगों ने काफी खुशी महसूस की थी। नई शाखा खुलने से व्यापारियों के व्यापार में भी तरक्की हुई। मौजूदा समय बैंक के लगभग 15 हजार ग्राहक है। बैंक का करोड़ों रुपए का मंथली टर्नओवर भी है।

2 दिन पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा समाचार पत्रों में 22 फरवरी तक बैंक को हटाकर माधोटांडा में स्थित स्टेट बैंक शाखा में विलय करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस समय बैंक में नगर पंचायत तहसील सहित अन्य बड़ी फर्मों के खाते संचालित हो रहे हैं। बैंक हटने की सूचना पर व्यापारियों व उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। लोगों ने बैंक न हटने को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से मुलाकात की है। कलीनगर को तहसील का दर्जा मिलने के बाद भी यहां सुविधाओं का टोटा है। कलीनगर निवासी अधिवक्ता पूर्णेन्द्र शर्मा ने बैंक शाखा ना हटने को लेकर केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी के सचिव कमलकांत से बात की है। नगरचायत के साथ तहसील का दर्जा होने के बावजूद यहां के लोग ग्रामीण क्षेत्र की जिंदगी जी रहे हैं।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000