
पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज में आचार्य, सहायक आचार्य सहित कई पदों पर निकलीं हैं रिक्तियां, आप भी कर सकते हैं आवेदन
पीलीभीत। सूचना विभाग 02 April 2023/नोडल प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत ने बताया कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पीलीभीत के विभिन्न विभागों में आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। विस्तृत सूचना एवं रिक्त पदों का विवरण मेडिकल कालेज पीलीभीत की वेवसाइट www.asmcpilibhit.com मेडिकल कालेज सूचना पट एवं डी0जी0एम0ई0 की बेबसाइट www.dgme.up.gov.in से भी डाउननोड कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसी के चलते नियुक्तियां की जा रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें