♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

किसान नेता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक के समक्ष रखा शव गायब करने का मामला

*सीएम और डीजीपी तक पहुंचेगी एक्सन की मांग*

*कथित और ढोंगी तांत्रिक – तंत्र विद्या और वेकसूर जिंदगी पर कफन–?

*रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट*

बिलसंडा।* कथित और ढोंगी तांत्रिक और तंत्र विद्या के नाम पर ठगी जा रही जिंदगी और फिर वेकसूर जिंदगियों पर कफन!–? शीर्षक से हिंदी दैनिक फरजाना टाइम में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला। इस मामले में उत्तरप्रदेश क्रांतिकारी विचार मंच के प्रदेश संरक्षक सहित कई सामाजिक सरोकार रखने बाली सख्शियतें खुलकर सामने आई। फरजाना टाइम में रिपोर्टर- मुकेश सक्सेना एडवोकेट के छपे इस लेख को संज्ञान में लेते हुए किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच के प्रदेश संरक्षक देवस्वरूप पटेल ने संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली को ज्ञापन सौंपा है। श्री पटेल ने ज्ञापन में कहा है, कि अभी कुछ ही दिनों की बात है,जब तंत्रिंकों के जाल में कई वेचारे मासूम-जिंदगी ही गवां बैठे। जैसा कि जनपद शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव देवदास के धर्मेंद्र के छह वर्ष के पुत्र की १० अगस्त २०१२ को पैर में कीलें ठोंकी कर हत्या का मामला बरेली मंडल में सुर्खियां रहा था। हाल ही में पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव पुरैना राम गुलाम में भी 26/27 नवंबर 2019 को एक मासूम भी तांत्रिकों के कुकृत्य और जघन्य अपराध का शिकार हुआ।हाल ही में थाना बिलसंडा के गांव खुटरायां से राकेश आंरख की पुत्री का शव कब्र से रहस्य मय ढंग से गायव हो जाने की घटना के बाद इसी गांव से छह माह पूर्व एक अन्य बच्चे का शव भी इसी तरह रहस्यमय ढंग से गायब हो चुका है। उस घटना का पुलिस खुलाशा नहीं कर पाई और घटना की पुनरावृत्ति हो गयी। इन शवों को गायब करने के पीछे तांत्रिक का हाथ माना जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस इन दोनों कब्र से शब गायब होने की घटनाएं पटाक्षेप नहीं कर सकी है।

घटनाओं पर देवस्वरूप पटेल से वार्ता के कुछ अंश

पीलीभीत।बरेली मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक को ज्ञापन देकर कथित और जान लेवा तांत्रिकों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की मांग करने वाले किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच के प्रदेश संरक्षक दैवस्वरूप पटेल के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना एडवोकेट से वार्ता के कुछ अंश—–
*प्रश्न-तंत्र विधा क्या हैं-?*

*देवस्वरूप*-यह तंत्र विद्या के संबंध में मैं कुछ कहना नहीं चाहता, बस इतना कहूंगा, कि इसके नाम पर कथित तांत्रिक जमकर लूट खसोट और जघन्य अपराध कर रहे हैं। भोली भाली जनता को अपने माया जाल में फंसाकर राक्षसी असुरी शक्तियों का भय दिखाकर मानसिक आर्थिक शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं। मासूमों की जान ले रहे हैं।

*प्रश्न-प्रशासन की क्या भूमिका है,और आप कितना संतुष्ट हैं-?*

*देवस्वरूप*- जब किसी मासूम की जान जाती है, और किसी अबला की इज्ज़त से खिलवाड़ हो जाता है, तभी प्रशासन अपना कदम उठाता है और महज उसी घटना का संज्ञान लेकर खामोश हो जाता है और आगे ऐसे लोगों के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाता। पहले से कोई कार्रवाई ऐसे ढोंगियों के खिलाफ नहीं की जाती।

*प्रश्न- इस संबंध में अब क्या कदम उठाने जा रहे है आप-?*

*देवस्वरूप*- मैंने पुलिस फरजाना टाइम में खबर पढ़कर आंखें च नमः हो गरी और सीधे उपमहानिरीक्षकं जी को ज्ञापन देने पहुंच गया। ढोंगी और अपराध करने बाले तथाकथित तांत्रिकों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की मांग की है। संभव हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और डीजीपी से भी मिलकर मांग करूंगा।

*प्रश्न- समाज को क्या संदेश देना चाहेंगे आप-?*

*देवस्वरूप*- यही कि अंधविश्वास से दूर रहें और अपना व किसी का जीवन व्यर्थ न जाने दें। ईश्वर से बड़ी कोई शक्ति नहीं है,उसमें आस्था रखे और लीन रहकर जीवन को सुखमय बनाएं। ढोंगी तांत्रिकों से दूर अपने को दूर रखें।

*कथित तांत्रिकों के खिलाफ उठे ठोस कदम*

बिलसंडा के वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष सक्सेना एडवोकेट कहते हैं कि मैंने हिंदी दैनिक अखबार फरजाना टाइम में पत्रकार मुकेश सक्सेना एडवोकेट का लेख “कथित और ढोंगी तांत्रिक-तंत्र विधा और जिंदगी पर कफन–?। पढ़कर काफ़ी भावुक हुआ और तांत्रिकों पर काफी कुंठा जाहिर हुई। मैं तो कहूंगा, कि सरकार को ऐसे ढोंगी जान लेवा तांत्रिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए। पुलिस प्रशासन भी ऐसा लोगों के प्रति कठोर कार्रवाई करें। बिलसंडा के रजत कश्यप, रजत सागर,डीके गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल,भानु त्रिपाठी सहित तमाम लोगों ने भी तांत्रिकों के खिलाफ स्वर मुखर किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image