महोत्सव के समापन पर मेनका गांधी ने किया स्मारिका का विमोचन, वितरित किये पुरस्कार

पीलीभीत : पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी का आज समारोहपूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने पीलीभीत महोत्सव स्मारिका का विमोचन भी किया। मेनका गांधी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा है की पीलीभीत महोत्सव एक बहुत अच्छा कार्यक्रम रहा। इससे जहां जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिला वहीं जिले के कुटीर उद्योग में तैयार होने वाले माल की बिक्री भी हाथों-हाथ हो गई। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं को अपना माल बेचने के लिए स्टॉल निशुल्क दिए जाने चाहिए थे। श्रीमती गांधी आज पीलीभीत जनपद में चल रहे पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और महोत्सव में हुए कार्यक्रमों की सराहना की। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

पीलीभीत महोत्सव स्मारिका के प्रमुख संपादक जिला विकास अधिकारी योगेंद्र पाठक योगी एवं उनकी टीम के डिप्टी आरएमओ डॉ अविनाश झा, पत्रकार तारिक कुरेशी, अमिताभ अगिनहोत्री, सतीश मिश्रा, मुजीब साहिल, एआर कोआपरेटिव राजेश कुमार सिंह, बिलाल मियां, सौरभ पांडे, नगमा निसार,जगन्नाथ चक्रवर्ती आदि को डीएम डॉ अखिलेश मिश्र ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा ने स्मारिका को कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि इसमें जिले की सांस्कृतिक सामाजिक इतिहास में महत्वपूर्ण जानकारियां संजोई गई हैं। इसका लाभ जनपद वासियों को निश्चित ही मिलेगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000