♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जमीनी विवाद में फार्मर की बेरहमी से पिटाई, गुप्तांग में डाला डंडा

घुंघचाई (पीलीभीत)। पूरनपुर सर्किल का घुँघचाई थाना इस समय खासा चर्चा में है। इस नवगठित थाने के प्रथम थाना इंचार्ज की शर्मनाक करतूत व निलंबन के बाद अब एक नया मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। जिस फार्मर को बर्बरता पूर्वक पीटा गया व उसके गुप्तांग में डंडा डाल कर प्रताड़ित किया गया। उसके खिलाफ ही पुलिस ने रिपोर्ट लिख ली जबकि पीड़ित मारा मारा घूम रहा है। मतलब कि नए थाना प्रभारी भी अपराधों की संवेदनशीलता नहीं समझ पा रहे हैं।

भूमि विवाद के चलते ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।आरोप है कि गुप्तांग में डंडा डाल कर उसे प्रताडित किया। इससे वह बेहोश हो गया। होश में आने के बाद थाने पहुंचा। मेडिकल के लिए पूरनपुर भेजा गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।


घुंघचाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने बताया कि पडोस के रहने वाले कुछ लोग भूमि को लेकर उससे रंजिश मानते हैं।उन्होंने अपनी भूमि को पटके पर दे रखी है। गुरुवार को अपने घर पर था। आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोग उसके पास पहुंच कर गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर सभी ने एक राय होकर लाठी डंडों व धारदार हथियार से प्रहार कर उसको बेरहमी से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि दबंगों ने उसके गुप्तांग में डंडा डाल दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसका मोबाइल भी छीन लिया। काफी देर तक वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा रहा। होश में आने के बाद खून से लथपथ ग्रामीण अपने घर पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन आनन-फानन में उसे थाने लेकर पहुंचे। जहां से उनको पूरनपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित ने मामले की पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया घायल मेजर सिंह को मेडिकल के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित के खिलाफ पहले ही लिख ली रिपोर्ट-

पुलिस का भी कारनामा बड़ा अजीब रहता है। मारपीट करने वाले लोगों ने पहले ही बलरामपुर चौकी पहुंचकर घटनाक्रम की सूचना दी जिस पर सांठगांठ कर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई लेकिन आरोपितों ने जिस मामले में फार्मर के साथ जो बर्बरता की इसको पुलिस नकार रही है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में इस मामले गम्भीरता सामने आई है और लोग इस बात को लेकर के आवेशित भी देखे गए। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000