पीलीभीत सहित सभी जिलों में कल से होगी राज्य पक्षी सारस की गणना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश में राज्य पक्षी सारस की गणना सोमवार या मंगलवर को चार पालियों में कराई जाएगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व और सामाजिक वानिकी प्रभाग में सोमवार से राज्य पक्षी सारस की गणना कराए जाने का अभियान प्रारंभ होगा। सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को सुबह 6 से 8 एवं शाम को 4 से 6 बजे के बीच सारस की गणना कराई जाएगी। इसके लिए सामाजिक वानिकी की पीलीभीत, पूरनपुर और बीसलपुर रेंज में वन कर्मचारियों की तीन टीमें लगाई जा रहीं हैं। श्री कुमार ने बताया कि यह टींमें सारस की मौजूदगी वाले संभावित स्थानों पर जाकर गणना करेंगी। उधर टाइगर रिजर्व के जलाशयों में मौजूद सारस की गणना टाइगर रिजर्व द्वारा गठित टीमों से कराई जाएगी।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 में हुई शीतकालीन गणना में पीलीभीत जिले में सारस पक्षियों की संख्या 92 थी। इस बार इनकी संख्या में बढोत्तरी होने का अनुमान जताया जा रहा है। राज्य पक्षी की गणना प्रतिवर्ष गर्मी व सर्दी के मौसम में दो बार कराई जाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें