♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नहर की पटरी किनारे आबादी तक पहुंचा बाघ, निगरानी जारी

घुंघचाई। बाघ आबादी क्षेत्र में 13 मील से आगे कच्ची हरदोई ब्रांच की पटरी पर उसने डेरा डाल रखा है। मामले की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कहीं कोई बड़ी वारदात ना हो जाए इसको लेकर के सामाजिक वानिकी और वन विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं। एक आवारा पशु को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था जो वहीं झाड़ियों के पास घुसा हुआ है। बाघ लोगों के लिए समस्या का सबब बना हुआ है। पहले 13 मील पर उसने अपना कई दिनों से डेरा जमा रखा था लेकिन अब अभय पुर माधवपुर की कच्ची हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर उसको देखा गया। बताया जा रहा है कि आवारा पशु को उसने अपना निवाला बना लिया और उसी के पास बैठकर लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। घटनाक्रम की जानकारी क्षेत्र के लोगों ने पुलिस विभाग के लोगों को दी। जिस पर थाना प्रभारी  मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीम के साथ लोगों को आने जाने से रोका। बताया जा रहा है कि कई दिनों से बाघ आबादी क्षेत्र में विचरण करता देखा जा रहा है जिससे काश्तकार अपने खेतों पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस मामले में गढ़ा रेंज के माला के अंतर्गत आने वाली वन विभाग की चौकी के कर्मचारी अपने आपको खुद महसूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जंगल का क्षेत्र टाइगर रिजर्व में है लेकिन तार फेसिंग ना होने के कारण जंगली जंतु आए दिन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। सामाजिक वानिकी के भी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि बाघ की आमद आबादी क्षेत्र में देखी गई है जिस पर नजर रखने के लिए हम सभी लोग गए थे। कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर के पुलिस मुस्तैद है। वही सामाजिक वानिकी और वन विभाग के लोगों की भी मौजूदगी रही। झाड़ियों में बाघ छिपा है जिसकी सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रहा है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000