बीबी बच्चों संग घर पर ही टीबी देखते रहे पूरनपुर विधायक बाबूराम, पोते संग खेले और निपटाए जरूरी काम
पूरनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज जनता कर्फ्यू मनाया जा रहा है । इस दौरान घर पर कभी न रहने वाले लोग भी घरों पर रूके पर रुके हुए हैं। पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान भी काफी दिनों के बाद अपने परिजनों के साथ पूरे दिन के लिए हैं। आज उन्होंने टेलीविजन पर न्यूज़ सुनी और उसके बाद बीवी बच्चों ब पूरे परिवार के साथ फिल्म भी देखी।
इस दौरान अपने पोते के संग खेलते रहे। कुछ जरूरी काम जो पेंडिंग थे वे भी निपटाए। जनता कर्फ्यू में थी इसलिए नेताजी परिजनों के साथ ही व्यस्त रहे।