
घुंघचाई पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये कराएगी निगरानी
घुंघचाई। कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर के थाना प्रभारी ने बलरामपुर और गुलरिया भूप सिंह के अलावा घुंघचाई सहित हाईवे पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा सके। पुलिस के इस प्रयास को लोगों ने भी सराहा। जिससे अपराध पर अंकुश लग सकेगा। घुंघचाई थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बलरामपुर चौकी के प्रभारी के साथ बैठक कर व्यापारियों और अन्य लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जो साधन संपन्न लोग हैं वे अपने यहां मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगा करके अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान राइस मिल के अलावा कई मेडिकल स्टोरों, पेट्रोल पंप के मुख्य द्वार पर इसके अलावा लोगों की यहां आवाजाही जहां ज्यादा रहती है वहां पर निगरानी को लेकर के सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए जिससे घटनाओं को रोकने में आसानी होगी वहीं दुर्घटना कर निकलने वाले वाहनों की भी परख बेहतर तरीके से हो सकेगी इस कार्यक्रम को ग्रामीणों ने काफी सराहा।