
अयोध्या में आज से प्रारम्भ होगी रामकथा, पूरनपुर से बाबा राघवदास की अगुआई में बस से रवाना हुए भक्त
पूरनपुर से बाबा राघव दास जी के नेतृत्व में लगभग 60 भक्त आज से प्रभु श्री रामचंद्र जी की नगरी अयोध्या के गोला घाट पर कथा व्यास अरविंद दीक्षित जी (चांदपुर वालों) के मुखारविंद से हो रही 5 दिवसीय श्री रामकथा श्रवण करने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। इस सुंदर कार्यक्रम के लिए महंत बाबा राघव दास को सभी ने नमन वंदन किया। बाबा जी को गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने बस पर पहुंच कर शुभकामनाएं प्रदान
करते हुए पटका पहनाकर समस्त भक्तों की मंगलमय यात्रा हेतु प्रार्थना कर तुच्छ भेंट भी दी।
देखें वीडियो-
महन्त बाबा ने इलाके के लोगों को अयोध्या कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें