♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित प्रदर्शनी का हुआ समापन

पीलीभीत। “मेरी माटी मेरा देश” विषय पर आयोजित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीलीभीत जनपद के अंगुरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजन के दुसरे दिन की मुख्य अतिथि सभ्यता वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मरौरी नें चित्र प्रदर्शनी को एक कामयाब कोशिश बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन की आवश्यकता स्कूली शिक्षा के दौरान बेहद जरुरी है ।

कार्यक्रम में पीलीभीत निवासी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 81बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद राजेश राठौर के बलिदान की गाथा से सभा को अवगत कराया गया। शहीद के पिता राज बहादुर राठौर को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपासना शर्मा, प्रधानाचार्या, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज ने छात्राओं को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी दी तथा हर एक को कुछ ऐसा कर गुजरने की अपील की जो राष्ट्र निर्माण में सहायक हो ।

वरिष्ठ आचार्य  लक्ष्मीकांत शर्मा ने सभा सम्बोधन में छात्राओं को अपने उस इतिहास पर गर्व महसूस करने का आव्हान किया जिसमें मां भारती की स्वतंत्रता हेतु देश के असंख्य वीरो व वीरांगनाओं ने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहूति दे दी।

नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी हरि ओम वाजपयी ने युवा केन्द्र के कार्यकलापों से सभा को अवगत कराया।

जानकारी उपलब्ध कराने हेतु नेहरू युवा केंद्र और सामेकित बाल विकास परियोजना, पीलीभीत के स्टाल लगाए गए।

क्षेत्रीय प्रदर्शन अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि आयोजन का आगाज 20 अगस्त को हुआ जिसमें जागरूकता रथ को सुरेश गंगवार, सभापति, पी.सी.यू. लखनऊ (दर्जा राज्यमंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21 अगस्त को संजय सिंह गंगवार , राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदर्शनी का अनावरण व अवलोकन किया। सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जी ने सभा को पंच प्रण की शपथ दिलाई और छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। साथ हीं वसुधा वंदन के तहत पौधा रोपण भी किया गया।

आज मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन ,वीरों का वंदन विषय पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करायी गयी । आजादी का अमृतकाल से संबंधित संगोष्ठी और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और पोस्टर, स्टिकर, पैम्फलेट व न्यू इंडिया समाचार की प्रति वितरित की गयी। विजेता 60 छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन से पूर्व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विधालय की शिक्षाओं, समाजसेवियों के साथ समेकित बाल विकास परियोजना, पीलीभीत व नेहरू युवा केन्द्र, पीलीभीत की गरिमामय उपस्थिति रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000