
रोटरी क्लब रॉयल्स की नई टीम ने ली शपथ, चंद्रयान की सफलता पर काटा केक
रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने अपना चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहर के होटल में हुआ।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने कल अपने क्लब का चतुर्थ शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक होटल में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष नॉमिनी बरेली से रोटेरियन सी ए राजन विद्यार्थी, पीलीभीत नगर पालिका की अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल, पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति रही
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल ने नए अध्यक्ष शेखर सिंह को कॉलर पहना कर अपना कार्यभार सौंपा। सचिव पद पर ऋषि खन्ना ने कार्यभार ग्रहण किया वर्ष 2022-23 में बेस्ट रोटेरियन का अवार्ड प्रशांत सक्सैना, विशेष सहयोग के लिए अवार्ड अनंत गुप्ता, सोनू छीना तथा सौरभ पांडे को प्रदान किया गया। संस्थापक अध्यक्ष ने वर्ष 2022-23 मे किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल से आए हुए रोटेरियन पियूष गर्ग ने पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा किए गए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की मंडल अध्यक्ष नॉमिनी ने अपने संबोधन में पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा निरंतर किया जा रहे सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की , तथा मंडल 3110 की आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। पीलीभीत अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने अपने संबोधन में रोटरी के द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा क्लब के सभी सदस्यों को अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स में कल 6 नए सदस्यों को जोड़ा गया जिसमें राहुल जायसवाल राहुल गुप्ता राजीव सिंह अभिषेक भारती अमन सिंह, सोना सिंह शामिल है। सभी नए सदस्यों को आए हुए अतिथियों ने रोटरी पिन पहना कर क्लब का सदस्य बनाया।
क्लब के सदस्यों के द्वारा मिशन चंद्रयान की सफलता के उपलक्ष में केक काटकर एवं आतिशबाजी करके इसरो के सभी वैज्ञानिकों और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में पीलीभीत ग्रेटर से मंडल 3110 के असिस्टेंट गवर्नर संजय अग्रवाल श्रवण अग्रवाल हल्द्वानी से असिस्टेंट गवर्नर अशोक मित्तल बरेली से असिस्टेंट गवर्नर मोहन गुप्ता डी पी सिंह ,सी एस अंकित अग्रवाल , नीतीश अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, योगेश वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने किया। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें