
कुर्रैया में चोरों ने काटे 3 दुकानों के शटर, नकदी उड़ाई
पूरनपुर। कुर्रैया में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। बाजार में चोरों ने तीन दुकानों के शटर काटे और उनमें रखी नगदी चुरा ले गए। सूचना के बाद सेहरामऊ एसओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज करने के लिए उन्हें तहरीर दी है। चोरी की इस घटना से हड़कम्प मचा हुआ है।
बीती रात चोरों ने कुर्रैया बाजार में धावा बोला और यहां रमेश देओल की किराना की दुकान का शटर काट दिया। इनकी दुकान में से 15000 की नकदी चोर चुरा ले गए। इमरान की दुकान से 5000 की नकदी ले गए। जबकि वाजपेई की शराब की दुकान के शटर के ताले चोरों ने काटे परंतु यहां नकदी ना होने से और कुछ भी नहीं ले जा सके। सुबह ग्रामीणों को चोरी की जानकारी लगी तो हड़कम्प मच गया।
पुलिस को सूचना दी गई जिस पर गड़वाखेड़ा चौकी इंचार्ज व सेहरामऊ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पीड़ितों ने उन्हें चोरी की घटना की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की गई है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।