एसपी ने किया बलरामपुर व घुंघचाई चौकियों का निरीक्षण, मॉडल थाने के निर्माण का जायजा लिया, दिए निर्देश
घुंघचाई। पुलिस कप्तान ने निर्माणाधीन मॉडल थाने भवन में प्रयोग होने वाली सामग्री लगाए जाने की बारीकी को परखा। कार्यदाई संस्था को भवन निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया और मानक के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी। इस दौरान बलरामपुर और घुंघचाई चौकी परिसर का निरीक्षण किया गया और साफ सफाई के निर्देश के साथ गस्त और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधीनस्थों को आदेशित दिए गए। शुक्रवार को अपराहन पुलिस कप्तान किरीट सिंह राठौर ने घुंघचाई चौकी का औचक निरीक्षण किया और चौकी परिसर में शासन द्वारा प्रस्तावित मॉडल थाना भवन निर्माण में सामग्री किस तरह की लगाई जा रही है इसकी गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कार्यदाई संस्था के लोगों को हिदायत दी कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आगामी समय में आने वाली बरसात को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण को तेजी के साथ पूरा करने के लिए भी आदेशित किया जिससे चौकी परिसर भवन में बरसात का पानी का ठहराव ना हो सके। चौकी परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को उन्होंने परखा और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर चौकी का भी निरीक्षण करने के लिए दल बल के साथ पहुंच गए जिस पर वहां पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। परिसर में खड़े आड़े तिरछे कंडम वाहनों को ठीक से लगाने के लिए कहा गया और चौकी प्रभारी से विवेचनाएं निस्तारित करने के लिए कहा। इस दौरान फरियादियों को समय से न्याय मिले इसके लिए भी उन्होंने कर्मचारियों को कड़े फरमान दिए इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल हरीश वर्धन साथ में मौजूद रहे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें