
गोंमती उदगम स्थल पर पुरोहितों ने किया श्रावणी उपाकर्म
देव नागरी उत्थान परिषद के तत्वाधान में गुरुदेव पंडित राम अवतार शर्मा जी के सानिध्य में 31 अगस्त प्रातः काल 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आदि गंगा मां गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा पर श्रावणी उपाकर्म का आयोजन पण्डित अनिल शास्त्री द्वारा किया गया। श्रावणी उपाकर्म में प्रत्येक ब्राह्मण बंधुओं को वर्ष पर्यंत पहनने के लिए यज्ञोपवीत दिए गए।
विधि विधान से स्नान पूजा व आरती की गई। काफी संख्या में ब्राम्हण बन्धु मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें