अनूठा आयोजन : नगर पालिका चेयरमेन शैलेन्द्र गुप्ता को मिलीं 250 बहनें, कार्यालय में राखी बंधवाकर दिए उपहार

नगर पालिका कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

नगर से लगभग 250 बहनें राखी बाँधने पहुंची

बहनों को दिल खोलकर बाँटे गए उपहार

उपहार पाकर बहनों के खिले चेहरे

 पूरनपुर नगर पालिका के नये चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने रक्षाबंधन कार्यक्रम करवाकर अपने नगर में अनूठी पहल की।

 चेयरमैन ने सभी बहनों से हमेशा सुख-दुख में साथ खड़े रहने का किया वादा।


आज रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर पूरनपुर नगर पालिका कार्यालय पर नगर पालिका परिषद पूरनपुर व योग चेतना समिति पूरनपुर के द्वारा रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूरे नगर से लगभग 250 की संख्या में बहनें, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता व योग चेतना समिति पूरनपुर के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता को राखी बाँधने पहुंची।


इस अवसर पर कार्यक्रम में ठाकुर प्रदीप सिंह ‘मुखिया’, ललित अवस्थी, मानस शुक्ला, सुनीत सक्सेना, विवेक तिवारी, अंकुर गुप्ता व अन्य कई सम्मानित जन उपस्थित रहे।
राखी बाँधने किरण, नैन्सी, सविता देवी, सभासद नुसरत परवीन, शिवांगी सक्सेना,पारुल खंडेलवाल, ज्योति गुप्ता, सगुफा, दुआ फातिमा, इकरा, चांदनी देवी, पूजा देवी, रौशनी, अंशिका शर्मा, प्रेमवती, काजल वर्मा, आशा राणा समेत लगभग 250 की संख्या में बहनें पहुंची। सभी को उपहार भी दिए गए। इस कार्यक्रम की नगर में काफी सराहना हुई।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image