
शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का हुआ सम्मान, सजीव देखें कार्यक्रम
पीलीभीत। शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद घर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पूरनपुर में गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा शिक्षकों को अपने आवास पर सम्मानित किया गया। इसमें दुजाराम भारती, (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), बादशाह वर्मा जी (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक), डॉ रंजना सिंह तोमर (हिंदी प्रवक्ता गन्ना कृषक महाविद्यालय पुरनपुर), राजेश गौतम, (प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कॉलेज पुरनपुर) व नरेशचंद्र शुक्ला (प्रधानाचार्य सनातन धर्म इंटर कॉलेज पूरनपुर) को अपने निवास पर सम्मानित किया।
इस लिंक से देखें वीडियो-
https://youtu.be/caZqI-DI180?si=xqwf2lIlkhUcQhrP
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल और पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल
में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये और शिक्षक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस लिंक से पीलीभीत बुलेटिन में देखें पूरा वीडियो-
https://youtu.be/shPL3lDWzcs?si=T1-1NTeF45I3j0Pt
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें