
बाला जी मंदिर में विराजमान होंगे शिव जी, प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई शोभायात्रा, रविवार को होगा भंडारा
घुंघचाई। दिलावरपुर के बालाजी मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया । इस दौरान देव मिलाप को लेकर के कई देवी स्थानों पर

स्थापित होने वाल शिवलिंग पहुंचा और लोग भगवान भोलेनाथ के उद्घोष लगाकर वातावरण भक्तिमय कर रहे थे । लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो-
अगले दिन स्थापना होगी और विशाल भंडारे का अटूट प्रसाद वितरित होगा। क्षेत्र में सुप्रसिद्ध बाला देव मंदिर दिलावरपुर गांव के पास है और यह कई गांव के लिए श्रद्धा और विश्वास का मुख्य केंद्र बिंदु है। बीते 2 दिनों से यहां पर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन चल रहा था। आज रविवार को जिस शिवलिंग की स्थापना बालाजी दरबार के मंदिर में होनी है उसको वैदिक रीत रिवाज से पंडित इंद्र भूषण शास्त्री द्वारा परिसर के महंत और अन्य यजमानों द्वारा वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई गई ।

आज यह देव प्रतिमा क्षेत्र के कई देवस्थानों पर मिलाप करने के लिए पहुंची। वहीं गोमती घाट स्थित इकोत्तरनाथ मंदिर में भी शिवलिंग देवी देवताओं से मेल मिलाप कर वापस आए। इस दौरान शोभायात्रा में पहुंचे लोग देवी देवताओं के उद्घोष लगाकर वातावरण को भक्ति में बना रहे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा, मल्लू वर्मा, जमुना प्रसाद, पूर्व प्रधान जमुना प्रसाद वर्मा , रामसेवक वर्मा, इंद्रजीत के अलावा कई प्रमुख लोग मौजूद थे ।आयोजकों ने बताया कि सोमवार को विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा जिस में पहुंचने की सभी से अपील की गई है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

