
ऑनलाइन हनुमान चालीसा के 111 भाग पूरे होने पर 31 जनवरी को ऑफलाइन भंडारा करेंगे संदीप, दरबार भी सजाएंगे
पूरनपुर। ऑनलाइन हुई दुनिया में अब भजन कीर्तन भी ऑनलाइन हो गया है। बागेश्वर बाबा दरबार के बजरंगबली की शक्ति पूरा देश पर दुनिया जान चुकी है। ऐसे में पूरनपुर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी संदीप खंडेलवाल भी ऑनलाइन हनुमान चालीसा के 111 एपिसोड पूरे करके ऑफलाइन भंडारा करने जा रहे हैं। 31 जनवरी को बाबा का दरबार सजाकर भजन कीर्तन भी किया जाएगा। आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2020 से गायत्री परिजन

सन्दीप खण्डेलवाल ने फेसबुक पर हर मंगलवार को लाइव हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया। वे मंगलवार को जहां भी होते वहीं से अथवा अलग अलग धार्मिक स्थलों से लाइव हनुमान चालीसा किया करते थे। इस को निरंतर जारी रखा। अब 31 जनवरी मंगलवार को उनके साप्ताहिक पाठ के 111 भाग पूर्ण होने जा रहे हैं जिसे वह एक कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने नारायण टॉवर (निकट हनुमान मंदिर, पीलीभीत मैजिक अड्डा) पर दिन में कीर्तन एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा है जिसमें वे लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।
बता दें कि लॉक डाउन (1) के दौरान उनकी फेसबुक लाइव अंताक्षरी बहुत प्रसिद्ध हुई थी जिसमें जनपद की नामचीन हस्तियों ,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, डॉक्टर्स, कवियों, पत्रकारों, समाजसेवियों आदि ने उपस्थित दर्ज कराई थी। जिसके 75 से ज्यादा भाग हुए थे। उसे हजारों लोग लाइव देखते थे व लाइव सबाल जबाब के साथ संगीत का आनंद लेते थे। शोशल मीडिया से श्री खण्डेलवाल ने काफी पहचान बनाई है एवं उनका उन्ही के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बना हुआ हैं जिसमें वे अपने गाने,भजन आदि की वीडियोज अपलोड किया करते हैं। 31 जनवरी को होने वाले आयोजन के लिए उन्होंने लोगों को आमंत्रित किया है।

आप इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि संदीप खंडेलवाल आपको बुला रहे हैं। इस लिंक से सुनें उनकी अपील-
