35 घंटे का लाकडाउन शुरू, उलंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
*बिलसंडा इंस्पेक्टर का मास्क सोशल डिस्टेंस को लेकर सघन अभियान*,
*बिलसंडा*। कोविड का खौफ और जिंदगी की कीमत उनसे पूछिए जिन्होंने बहुत कुछ खो दिया। कई परिवार आज भी कोविड के दंश से उभर नहीं पा रहे हैं। किसी ने भाई तो किसी ने बेटा तो किसी ने बाप या मां या फिर किसी अजीज रिश्ते को खो दिया, वजह थी कोरोना ! जिस जंग को तमाम जिंदगी नहीं जीत पाई, बस यदि कोई जिंदगी जीती तो वो उसकी सूझबूझ और साबधानी। सरकार ने तमाम बचाब के उपाय किए जतन किए तो बहुत कुछ बिगड़ने से रूका भी और तमाम जिंदगी बच भी गई और इसको लेकर प्रशासन को समाज की जिंदगी बचाने के लिए कई प्रकार की कठिनाईयों से गुजरना पड़ा,जरा सोचिए शासन और प्रशासन जो कुछ कोविड नियंत्रण के लिए कर रहा है उसमें आपकी जिंदगी की भी तो भलाई छिपी है, तो आज प्रशासन का व्यवस्था बनाने में विरोध कैसा -? हम सभी को प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। कोविड की प्रत्येक गाइड लाइन का अनुपालन सिर्फ करना ही नहीं वल्कि सभी को कराने के लिए भी अपना फर्ज निभाना चाहिए,और पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इसी क्रम में एसपी डीएम के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप बिलसंडा थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार ने भी संघन अभियान चलाया और मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन लोगों को कराया। इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ आज नगर में मुख्य मांगों पर खुद जुटे रहे। मास्क चैकिंग के दौरान कई से जुर्माना भी वसूला, साथ ही रहागीरों को रोक कर उनको मास्क पहने के तरीके भी बताए। सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए।
पैंतीस घंटे के लांक डाउन की जानकारी देते हुए कड़ाई से लांक डाउन का पालन भी कराया। आज शाम संपूर्ण बाजार बंद रहा। इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस हर कदम लोगों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए होता है और आप सभी से पुलिस को भी सहयोग की पूर्ण अपेक्षाएं है। पुलिस आपकी समस्याओं में मदद करने के लिए हर पल आपके साथ है और आप सभी कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कर पुलिस को सहयोग दीजिएगा। इंस्पेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि कोविड गाइड लाइन का उलंघन करने बालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें