कल मंत्री और आज स्कूल वाली “मैडम” से ध्रुव को मिला पुरस्कार
रिदम म्यूजिक एकेडमी की एमडी ने छात्र ध्रुव को शील्ड देकर किया सम्मानित
पूरनपुर : नगर के रिदम म्यूजिक एकेडमी पूरनपर के छात्र ध्रुव कुमार प्रजापति ने पीलीभीत मे चल रहे कस्तूरी महोत्सव में गायन प्रतियोगिता जूनियर डिस्ट्रिक् लेवल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस पर जिले की सासद व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने 30 जनबरी को शील्ड देकर सम्मानित किया था।
आज पूरनपुर की म्यूजिक एकेडमी की एमडी गीता राठौर ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राकेश राठौर ईसा सक्सेना व सभी संगीत विधार्थी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -राजकुमार राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें