1008 दीपकों से जगमगा उठा टीएमयू का रिद्धि-सिद्धि भवन

1008 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव में श्रीजी की भव्य महाआरती और पालना रहे विशेष आकर्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक महोत्सव में गुरूवार की शाम साढ़े सात बजे श्रीजी की भव्य महाआरती और पालना विशेष आकर्षण रहे। भगवान की भव्यता से महाआरती हुई, जिसमें 1008 दीपकों से रिद्धि-सिद्धि भवन जगमगा उठा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएम श्री मानवेंद्र सिंह ने कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन,सुश्री नंदिनी जैन के संग महाआरती में भाग लिया। डीएम के संग उनकी धर्मपत्नी और भतीजी की भी महाआरती में भागीदारी रही। करीब तीन घंटे तक चले इस आस्थामय प्रोग्राम में सबसे पहले जिनालय में पंच परमेष्ठी की आरती के संग-संग भगवान शांतिनाथ, भगवान महावीर, आचार्यश्री विद्यासागर महाराज जी, गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माता जी की आरती हुई। इससे पूर्व कुलाधिपति परिवार की ओर से पुत्रवधू श्रीमती ऋचा जैन दिव्य घोष की धुनों के बीच संवृद्धि से महाआरती लेकर सभी फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स के साथ पहले जिनालय और वहां पूजा अर्चना के बाद रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंचीं।

 

यह महाआरती प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री जी के सानिध्य में हुई। इस अवसर पर भगवान महावीर के जयकारों से टीएमयू कैंपस गूंजायमान हो उठा। चलो बुलाया आया है, बाबा ने बुलाया है…, पारस प्यार लागे…, मीठे रस से भरी…, विद्यासागर जी महाराज आओ मेरी आंगनिया…, महावीर बोलो महावीर…, केसरिया-केसरिया… सरीखे भक्तिमय भजनों पर रिद्धि-सिद्धि भवन में मौजूद मेहमानों समेत सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं झूम उठे। महाआरती में ब्रहमचारिणी कल्पना दीदी, प्रो. आरके जैन, प्रो. एसके जैन, डॉ. अर्चना जैन, श्री मनोज जैन, डॉ. नीलिमा जैन, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. विनोद जैन, श्री आशीष सिंघई, डॉ. विनीता जैन, श्रीमती आरती जैन, डॉ. आर्जव जैन, श्री आदित्य जैन, श्रीमती विनीता जैन, श्रीमती निकिता जैन, श्रीमती रितु जैन, श्रीमती स्वाति जैन आदि की भी उल्लेखनीय उपस्थित रही।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
20:42