
हापुड़ कांड को लेकर व्यापार मंडल ने अधिवक्ताओं को दिया समर्थन
हापुड़ कांड को लेकर पीलीभीत के अधिवक्ताओं की हड़ताल आज भी जारी रही। अधिवक्ता संगठनों ने 30 सितंबर तक हड़ताल जारी रखते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया है। आज उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने अधिवक्ताओं की हड़ताल को अपना समर्थन दे दिया। उन्होंने पूरनपुर के अध्यक्ष संजय सक्सेना को समर्थन पत्र सौंपा।
इस मौके पर युवा नेता विजयपाल विक्की, नवीन अग्रवाल, अजय खंडेलवाल, विश्वनाथ शुक्ला, संजय विश्वास सहित कई व्यापारी नेता व अधिवक्ता मौजूद रहे। श्री गुलाटी ने कहा कि पूरनपुर व जिले के व्यापारी भी अधिवक्ताओं के साथ हैं और उनका पूरा समर्थन व सहयोग करेंगे।