राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के 62 छात्र छात्राओं को गन्ना राज्यमंत्री ने बांटे स्मार्टफोन

पीलीभीत। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार आयुर्वेद एवं अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के उन्नयन हेतु कृत संकल्प है। ललित हरि राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय देश का प्राचीनतम आयुर्वेद महाविद्यालय होने के साथ ही जनपद, प्रदेश एवं राष्ट्र की धरोहर है। इसकी गरिमा को आगे बढ़ा यह उद्गार संजय सिंह गंगवार, माननीय राज्यमंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी मिल, उ0प्र0 द्वारा ललित हरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय पीलीभीत में दिनांक 29.09.2023 को मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए वितरित किए गए। माननीय मंत्री जी उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रुप में  अजय सिंह गंगवार, ब्लाक प्रमुख मरौरी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में संस्था में अध्ययनरत अंतिम व्यावसायिक के 62 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

प्राचार्य प्रो. सुदीप सहाय बेदार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के 125 वर्ष के उत्कृष्ट इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी बदायूॅ डा. राघवेन्द्र मोहन, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी पीलीभीत डा. शोभा कष्यप, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी पीलीभीत डा.मीरा वर्मा, संस्था के समस्त षिक्षक, चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी, संस्था में अघ्ययनरत स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों द्वारा इन्टर्नशिप प्रशिक्षुओं के वेतन विसंगति संबंधी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया गया, जिसके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया। डा. अरविन्द कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. हरि शंकर मिश्र द्वारा किया गया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image