
गांधी जयंती पर रोटरी क्लब ग्रीन दिनेश हॉस्पिटल में लगाएगा रक्तदान शिविर
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन इस वर्ष 2 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है। जानकारी देते हुए कार्यक्रम निदेशक अमरजीत सिंह एवं जगजीवन बाजवा ने बताया कि इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर रोशन विहार स्थित स्थानीय दिनेश हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा जो प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर में ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष की है एवं जिनका हीमोग्लोबिन 12:30 ग्राम/ डीएल है वे रक्तदान कर सकते हैं। क्लब के जोन कोऑर्डिनेटर डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है और एक व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। एक व्यक्ति के रक्तदान करने से कम से कम चार लोगों का जीवन सुरक्षित होता है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में हॉस्पिटल आकर रक्तदान करें। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन पिछले 5 वर्षों से लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाता आ रहा है और उसने काम से कम ढाई सौ लोगों को निशुल्क रक्त सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रत्येक प्रतिदान करने वाले को क्लब की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।