ट्रेनों का समय बदलने से दैनिक यात्री हलकान, पूर्ववत समय सारणी जारी रखने को स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
पीलीभीत। पीलीभीत शाहजहांपुर रूट पर पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों की समयसारिणी को बदलने पर दैनिक यात्रियों ने विरोध दर्ज कराया है। ज्ञात हो पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ी संख्या में पीलीभीत-शाहजहांपुर, पीलीभीत-बरेली, पीलीभीत- टनकपुर की बड़ी संख्या में ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया है। आज जैसे ही यात्रियों को इसकी जानकारी हुई। यात्री दैनिक यात्रियों के साथ विरोध करने लगे। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को अधिवक्ताओं और दैनिक यात्रियों ने ज्ञापन दिया और ट्रेनों को पूर्ववत समयसारिणी के अनुसार चलाने की मांग की। पीलीभीत से दैनिक यात्री, छात्र, व्यापारी, अधिवक्ता, निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोग सुबह अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। बीसलपुर से सुबह की ट्रेन 8:22 AM पर पीलीभीत शाहजहांपुर को जाती है। जिससे दैनिक यात्रीगण अपने ऑफिस समय से पहुंच जाते हैं। इस ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे ने सुबह 7:59 पर कर दिया है जिससे सभी यात्रियों को परेशानी होना सम्भावित है। यह ट्रेन सुबह 8:55 AM पर पीलीभीत पहुंचेगी। इस तरह यात्रियों को काफी समय खराब करना पड़ेगा क्योंकि सभी ऑफिस 10 बजे ही खुलते हैं। जाड़े के दिनों में भी स्कूल कॉलेज 10 बजे खुलेंगे जिससे छात्रों को भी काफी समय खराब करना पड़ेगा। उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को कोहरे में गाड़ी पकड़ने में दिक्कत आएगी। शाम को अभी ट्रेन 17:45 PM पर पीलीभीत से संचालित होती है जिसे पूर्वोत्तर रेलवे ने समय परिवर्तन करते हुए शाम को 18:20 कर दिया है। सभी ऑफिस 5 बजे बन्द हो जाते है उनके लिए पूर्ववत समय सही है जिससे वह अपने गंतव्य पर समय से पहुंच जाते हैं। बड़ी संख्या में यात्री बिलसंडा-दियोरिया एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से जान जोखिम में डालकर यात्रा पूरी करनी होगी। रात्रि में ट्रेन पहुंचने से उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ेगी। आये दिन ट्रेन पर पथराव जैसी घटनाएं भी निकट भविष्य में सम्भावित होंगी। ट्रेन की सुरक्षा भी खतरे में रहेगी। दैनिक यात्रियों ने इस सम्बंध में आज ज्ञापन देकर ट्रेनों के समय परिवर्तन को यात्रियों के साथ खिलबाड़ बताते हुए मांग की है कि ट्रेनों का संचालन पूर्ववत ही रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता राजकमल, सुधीर मिश्र, सुजीत सक्सेना, रामानन्द मिश्र, संजय सिंह, विमल गौड़, राजेश्वर वर्मा, अनुज कुमार कश्यप, ज्ञानेंद्र गौतम, विजय अग्निहोत्री, सुरेंद्र पाल सिंह यादव, धनपाल प्रजापति, उमाशंकर शर्मा, अनिलेश सिंह, मनोज सक्सेना, बाबूराम राठौर, उमाशंकर पासवान, राम सिंह, इजहार अशरफ, शुभम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में यात्रीगण शामिल रहे।
साभार-हेमन्त मिश्र (एडवोकेट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें