जनसंवाद कार्यक्रम में बोले सांसद वरुण गांधी-“राजनीति की नहीं, मुझे है इंसानियत की परवाह”
जनसंवाद कार्यक्रम में बोले सांसद
पीलीभीत। दो दिवसीय जनपद दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने कस्बा गजरौला में राष्टीय सिख महासम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि इस देश के सबसे बहादुर, सबसे वीर, सबसे समर्पण, सबसे बड़े सेवकों को मेरा नमन। यह जो समाज मेरे सामने बैठा है, उसका खून मेरे रगों में दौड़ रहा है। सिक्खी का संदेश हर गरीब, मजदूर, मजलूम, कमजोर आदमी की रक्षा करना और हर जुल्म के सामने एक दीवार की तरह खड़ा रहना है। यह ऐसी कोम, ऐसा धर्म व ऐसी जीविका है, जिसने हमारे देश को न केवल सेवा दी, बल्कि अपना खून और पसीना तक दिया है। सांसद ने कहा कि इस कोम के लोगों का देश हित में अपने बेटों का समर्पण करना वह बहुत बड़ी बात है और देश हित में सिखों ने यह साबित कर दिखाया है। देश पर बहुत बड़े हमले हुए, लेकिन यह कोम कभी न तो पीछे हटी और न ही झुकी है। इस कौम में देश सेवा में सरहद पर जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में किसान आंदोलन चल रहा था तो वह पहले सांसद थे,जिसने किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन किया। किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए पांच सौ लोगों को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा नमन है ऐसे सामुदाय को।
—————-
वेतन का एक रुपये भी नहीं लिया।
सांसद वरुण गाधी ने कहा कि अधिकांश लोग रुपये के लिए राजनीति में आते हैं, लेकिन मैं समाज हित के लिए राजनीति में आया हूं। मैंने अपने वेतन का आज तक एक रुपया भी नहीं लिया है। जो हमारा वेतन होता है वह उन किसान के परिजनों की मदद के लिए जाता है जो किसान आत्महत्या कर लेते हैं। पिछले 15 सालों से मैंने एक भी रुपये नहीं लिया।
——-
मैं काम करने वाला नेता हूं
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैंने अपने पिता से एक बात सीखी जो आज भी अमल में लाता हूं। उन्होंने कहा कि मीठी-मीठी बातें करना मेरे बस की बात नहीं हैं। मैं सिर्फ काम करने वाला नेता हूूं। सांसद ने कहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान किसी नेता ने आवाज नहीं उठाई थी। देश का मैं अकेला सांसद हूं, जिसने किसान के लिए आवाज उठाई। मैने आज तक राजनीति की परवाह नहीं की। मैने इंसानियत की परवाह करता हूं। मैंने यह देखा कि देश में अगर किसान की आवाज दब गई तो इस देश का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।
———
मैंने बहुतों से सीधे संपर्क कर मदद की
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि काफी लोग होते हैं, जब किसी की मदद करते हैं तो वह प्रचार कराते हैं, लेकिन मैं ऐसा नेता नहीं हैं। मैं जरूरतमंदों से सीधे संपर्क कर लोगों की मदद करता हूं।
——-
मैंने वोट की परवान नहीं की
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि अधिकांश नेता वोट के डर से अपनी सरकार के खिलाफ नहीं बोलते हैँ, लेकिन मैंने हमेशा गलत को गलत बोला है। जब लखमीपुर का कांड हुआ तो मैंने खुलकर बोला था। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर जुल्म सहने की क्षमता बहुत कम है। मुझे परवान नहीं है कि मुझे वोट मिलेंगे कि नहीं, हम वोट के लिए काम नहीं करते हैं। हम समाज हित के लिए आए हैं।
—–
कोई विशेषता है तभी सरदार के आगे जी लगाते हैं।
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सिख समुदाय में जरुर कोई खासियत हैं, उनके नाम के आगे जी लगता है। कोई हिंदू जी नहीं करता न ही मुस्लिम जी करता है, लेकिन सरदार को सरदार जी कहा जाता है आखिर ऐसा क्यो। कोई न कोई खासबात जरूर है। सांसद ने कहा कि हमारे पास हर जाति धर्म के लोग नौकरी दिलाने आदि काम के लिए आते हैं, लेकिन सिख ने कभी नौकरी के लिए हाथ नहीं फैलाए।
—————–
सिख सम्मेलन में इनकी भी रही मौजूदगी
सरदार जसवीर सिंह विर्क की अध्यक्षता और आजाद सिंह के संचालन में हुए सिख सम्मेलन में प्रमुख रूप से सर्वजीत सिंह छब्बा, अजमेर सिंह छीना, अमनदीप सिंह विर्क, बलजीत सिंह लाहौरिया, रक्षपाल सिंह, अमनदीप सिंह ढिल्लो, जितेंद्र सिंह विर्क, रणजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, बाजू सिंह, दर्शन सिंह, अमनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
सांसद ने यहां भी किया जनसंवाद
सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर जब रविवार को पीलीभीत पहुंचे तब खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के जंगरोली आशा, उगनपुर, सिक्लापुर, धनकुनी, धनकुना व चेहलोरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। गजरौला में सिख सम्मेलन के बाद सांसद वरूण गांधी पूरनपुर ब्लॉक के ग्राम उदयकरनपुर गुरुद्वारा, ढक्का चाट, खिरकिया बरगदिया, चंदिया हजारा आदि ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शरीक हुए और जनसंवाद के बाद जनसमस्याएं भी सुनी।
अमरिया व पूरनपुर ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, प्रतिनिधि रमेश लोधी, प्रमोद पटेल, आत्मा राम, ललित वर्मा, वीरपाल, भगवान दास, भूपराम, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला, राजू आचार्य, प्रदीप जैसवाल लल्लन आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें