
किसान नेता वीएम सिंह से सुनिये गन्ने का समर्थन मूल्य 435 रुपया प्रतिकुन्तल पाने का फार्मूला, 19 को मुरादाबाद के बिलारी में बुलाई किसान महापंचायत
किसान नेता सरदार वीएम सिंह का कहना है कि सरकार लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य किसानों को देने की बात कर रही है तो असेंबली में कहा गया है कि लागत ₹290 है तो गन्ने का समर्थन मूल्य ₹435 प्रति कुंतल होना चाहिए। उन्होंने 19 अक्टूबर को मुरादाबाद के बिलारी में आयोजित किसान महापंचायत में किसानों से पहुंचने को कहा। सुनिए उनकी बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें