अमरैया में भी बाघ की आहट, दौड़ती रहीं टीमें
पूरनपुर। गांव अमरैयाकलां के खेतों में सुबह बाघ के पगचिन्ह देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव अमरैयाकलां निवासी जानकी प्रसाद सुबह अपने खेतों में धान की फसल देखने गए। जिसमें अपने धान के खेत के समीप खाली खेत में निकलते समय पगचिन्ह दिखाई दिए।
जिससे उनमें दहशत छा गई। उन्होंने घर आकर अपने भतीजे अरविंद भारती को पगचिन्ह खेतों में दिखाई देने की सूचना दी। सूचना पर कई ग्रामीण खेतों में पगचिन्ह देखने पहुंचें। ग्रामीणों ने भी बाघ के पगचिन्ह होने की आशंका जताई। वहीं खेत स्वामी के भतीजे अरविंद भारती ने घटना की सूचना पूरनपुर वन रेंज को दी। सूचना पर टीम में वन रेंजर श्यामलाल यादव, वन दरोगा रामाधार, टाइगर ट्रेकव सुरेश मौर्य, रामभजन पहुंचे। हालांकि टीम ने बाघ के पगचिन्ह होने की पुष्टि की है। इधर रेस्क्यू टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बाघ के पगचिन्ह होने की पुष्टि से किसानों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण खेतों में अपनी फसल देखने को कतराते देखे गए।
रिपोर्ट-हर्षित कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें