♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फाइनल मुकाबलों में ब्लू हाउस को ओवरऑल चैम्पियनशिप, विजेता हुए सम्मानित

पूरनपुर: नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में ब्लू हाउस ने सभी हाउसों को पीछे छोड़ते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप पर अपना कब्जा कर लिया। सुखमन सिंह, मोहम्मद अली खान, मयंक शर्मा, हर्षदीप कौर, अक्षदीप कौर, मनसीरत कौर को व्यक्तिगत चैम्पियनशिप मिली। प्रधानाचार्य फादर राजेश ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया।

इस लिंक से देखें वीडियो बुलेटिन

https://youtu.be/ZI51ftjaG_k?si=DZNqX8nGGGPYb2xd

सारी प्रतियोगिताओं की हीट्स खेली गयी फिर फाइनल मुकाबले हुए। रोमांचक मुकाबले में ब्लू हाउस ने अपना वर्चस्व को कायम रखा। हौसला अफजाई के लिए हर हाउस के बच्चे मैदान में डटे रहे। 800 मी. बालकों के सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस के जसकरनप्रीत सिंह, जूनियर में इसी हाउस के मोहम्मद नावेद अली, 100 मी. बालकों के सीनियर वर्ग में येलो हाउस के मयंक शर्मा, जूनियर में ब्लू हाउस के मोहतशिम, बालिका वर्ग में यलो हाउस की अक्षदीप कौर, सब जूनियर बालकों में यलो हाउस के सुखमन सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में रेड हाउस की हर्षदीप कौर, सब जूनियर 400मी. बालिका वर्ग में ब्लू हाउस की मनसीरत कौर पहले स्थान पर रही। सीनियर ग्रुप में शिवम विश्वास व कीर्ति वर्मा को, जूनियर में मोहम्मद अली खान व समायरा खान, सबजूनियर में सुखमन सिंह व मनसीरत कौर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान मिला। विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। प्रधानाचार्य फादर राजेश ने अगामी 3 व 4 नवंबर से किच्छा में शुरू हो रही प्रतियोगितसओं में पूरे दमखम से खेलने को प्रेरित किया। खेल भावना को सर्वोपरि रखने को कहा। उपप्रधानाचार्या सिस्टर दीपा ने सभी विजेताओं की पीठ थपथपाई।

पीटीआई एल एम नेगी व शाह मोहम्मद ने पूरी प्रतियोगिता को अंजाम तक पहुंचाया।
इन इवेंट्स में प्राइमरी के बच्चों ने भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। इसमें कक्षा 4 और पांच के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 4 के वर्ग में 200 मीटर बालक वर्ग हसन कमाल तो बलिकाओं में नविका शर्मा ने प्रथम सस्थान प्राप्त किया। दो सौ मी. में बालकों में आरव चौहान और बालिकाओं में नविका शर्मा ने बाजी मारी। हसन कमाल 400 मीटर रेस में अव्वल रहे। कक्षा 5 के बालक वर्ग में 100 मी० की रेस पार्थ पाण्डेय ने जीती। वहीं बालिका वर्ग में अबीरा खान प्रथम आयीं। 200 मी० की रेस में आर्यन शर्मा बालकों में, बालिकाओं में एरिका कौशल ने अव्वल नम्बर का खिताब अपने नाम किया। 400 मी. में पार्थ पाण्डेय प्रथम रहे।

https://youtu.be/ZI51ftjaG_k?si=DZNqX8nGGGPYb2xd

इंडिविजुअल चैंपियनशिप कक्षा चार में हसन कमाल और नविका शर्मा, कक्षा पांच में पार्थ पाण्डेय और अबीरा खान के नाम रही। खेल प्रशिक्षक शरद सिंह ने इसका आयोजन कराया। ब्रदर लॉरेंस क्रस्टा ने बच्चों की हौसला अफज़ाई की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000